Thursday , July 24 2025 10:28 AM
Home / News / भारतवंशी अमरीकी सांसद पोलिटिको पावर लिस्ट में शामिल

भारतवंशी अमरीकी सांसद पोलिटिको पावर लिस्ट में शामिल


वाशिंगटन: पोलिटिको ने 2018 की पहली पावर लिस्ट में भारतीय मूल की अमरीकी महिला सांसद प्रमिला जयपाल को शामिल किया है। उन्हें यह स्थान सदन में ‘विरोध का नेतृत्व’ करने के लिए दिया गया है। पावर लिस्ट में शामिल 18 लोगों में 52 वर्षीय जयपाल को 5वां स्थान मिला है।

वह भारतीय मूल की पहली अमरीकी महिला हैं जिनका नाम पोलिटिको की पावर लिस्ट में शामिल किया है। पत्रिका के मुताबिक 2018 में पूरे देश भर के 18 राजनेताओं, कार्यकत्र्ताओं और कार्यकारियों को शामिल किया गया है जो 2018 में बड़ी भूमिका के लिए तैयार हैं।’’ पत्रिका के अनुसार जयपाल तेजी से बढ़ती हुई लोकतांत्रिक स्टार और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मुखर आलोचक हैं।