हीरो की तरह बचाया : इस घटना का वीडियो देखकर लोगों की धड़कने तेज हो गईं। मामला पूर्वी चीन के जिआंगसु प्रांत का है। जहां के हुइआन शहर के जुयई काउंटी में एक मासूम 5वीं मंजिल की खिड़की से झूल गया! लेकिन पड़ोसी की सूझबूझ ने उसकी जान बचा ली। ‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, नौ जुलाई को दो वर्षीय बच्चे ने खुद को बेडरूम में लॉक कर लिया। इसके बाद वो एक स्टूल की मदद से बेडरूम की खिड़की तक पहुंचा और बाहर लगे एयर कंडीशनर यूनिट को थामकर हवा में लटक गया।
पड़ोसी ने दिखाई समझदारी : जब पड़ोसी Li Dehai ने मासूम को हवा में झूलते देखा तो वह तुरंत हरकत में आ गए। वो कहते हैं, ‘जब मैंने उसे लटके देखा तो मैं एक कंबल लेकर आया और चार लोगों के साथ उसे कैच करने के लिए खड़ा हो गया। हालांकि, जब मेरी नजर एक चमचमाते कांच पर पड़ी तो मैंने सोचा कि अगर वो पहले उससे टकरा गया तो घायल हो जाएगा। इसलिए मैंने कांच को कंबल से ढक दिया और जाकर एक और मोटा कंबल लेकर आया।
स्टूल पर खड़े होकर किया कैच : जब बच्चे की पकड़ ढीली हुई तो वो हवा में घुमता हुआ नीचे गिरने लगा। लेकिन Li Dehai ने उसे किसी हीरो की तरह कैच कर लिया। इसके बाद उसे तुरंत काउंटी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पता चला कि वह एकदम सुरक्षित है और उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब Li ने मासूम को कैच किया तो वह एक स्टूल पर खड़े थे।
बता दें, इस हीरो वाले काम के दौरान उनकी बाहों में थोड़ी चोट भी आई। ‘जुयई काउंटी पब्लिक सिक्योरिटी ब्यूरो’ ने बताया कि स्थानीय अधिकारियों ने Li को ट्रैक किया और उन्हें आधिकारिक प्रशांसा के साथ सम्मानित किया।