इंस्टाग्राम और थ्रेड्स पॉलिटिकल केंटेट दिखाएगा। अमेरिका में राजनीतिक माहौल बदलने के साथ, मेटा ने इंस्टाग्राम और थ्रेड्स पर पॉलिटिकल कंटेंट को बढ़ावा देने का फैसला किया है। यह फैसला एलन मस्क के एक्स प्लेटफॉर्म के लिए चुनौती बन सकता है। क्योंकि एक्स की विश्वसनीयता पहले ही सवालों के घेरे में है।
अमेरिका में ट्रंप सरकार के आने के साथ ही सोशल मीडिया पॉलिसी में बदलाव नज़र आने लगा है, जिन सोशल मीडिया समूह ने सत्ता से बाहर जाने के बाद ट्रंप के ट्विट और पोस्ट को बैन करना शुरू कर दिया था। वही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अब ट्रंप की पसंद के हिसाब से नियमों में बदलाव कर रहे हैं। ट्विटर ने ट्रंप के अकाउंट को बैन कर दिया था। हालांकि एलन मस्क ने हवा के रुख को समझते हुए ट्रंप के साथ हो गये थे। वही मेटा ओन्ड प्लेटफॉर्म भी ट्रंप के हिसाब से नियम बना रहा है। हालिया बदलाव यह हुआ है कि अब मेटा ओन्ड इंस्टाग्राम और थ्रेड्स पर पॉलिटिकल कंटेंट को प्रमोट किया जाएगा।
धीरे-धारे लागू होगा बदलाव – इस बदलाव की शुरुआत इस सप्ताह से शुरु हो गई है। नए बदलाव की शुरुआत अमेरिका से होगी, जबकि ग्लोबली धीरे-धीरे इस बदलाव को लागू किया जाएगा। पॉलिटिकल कंटेंक का प्रस्ताव डिफॉल्ट यानी स्टैंडर्ड लेवल के साथ आएगा। यूजर्स के पास साहूलियत होगी कि वो अपने पसंद के हिसाब से सेटिंग में जाकर less या More ऑप्शन चुन सकते हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट की मानें, तो यह कदम ट्रंप प्रशासन के साथ जुकरबर्ग के दोस्ताना होते रिश्तों को दिखाता है।
Instagram का पहले तक कहना था कि वो अपने प्लेटफॉर्म के कम्यूनिकेशन को एंग्री प्लेस नहीं बनाना चाहते हैं, जिसकी वजह से इंस्टाग्राम पर पॉलिटिकल कंटेंट नहीं दिखाया जाएगा। हालांकि अमेरिका में ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद मेटा के स्टैंड में बदलाव आया है। कंपनी ने ऐलान किया है कि अब प्लेटफॉर्म पर हार्ड न्यूज को जगह देगा।
Meta पर पॉलिटिकल कंटेंट को मिलेगा बढ़ावा – <strong>Meta पर पॉलिटिकल कंटेंट को मिलेगा बढ़ावा</strong>
मेटा ने अपने पहले के स्टैंड में बदलाव किया है, जहां पहले तक मेटा ने विवादों से बचने के लिए पॉलिटिकल कंटेंट से दूरी बना ली थी। वही, अब मेटा ने पॉलिटिकल कंटेंट दिखाने का ऐलान किया है। इसकी जानकारी इंस्टाग्राम हेड Adam Mosseri ने दी है। मेटा की ओर से करीब एक साल तक पॉलिटिकल अकाउंट फॉलो करने वालों के लिए पोस्ट के सुझाव पर रोक लगा रखी गई थी। मतलब पॉलिटिकल अकाउंट को फॉलो करने वालों को पोस्ट साझा करने का अपडेट नहीं मिलता था। हालांकि अब यूजर्स को पॉलिटिकल कंटेंट दिखाया जाएगा।
X प्लेटफॉर्म की बढ़ सकती हैं मुसीबत – इंस्टाग्राम और थ्रेड पर पॉलिटिकल कंटेंट दिखाए जाने से X की मुसीबत बढ़ सकती है, क्योंक X न्यूज सोर्स का एक बड़ा जरिया है। इस प्लेटफॉर्म पर न्यू एजेंसी और फेमस पर्सनैलिटी, फिल्म स्टार, स्पोर्ट और पॉलिटिकल जगत के लोगों की मौजूदगी है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में X प्लेटफॉर्म ने अपनी क्रेडिबिलिटी खो दी है, क्योंकि एक्स प्लेटफॉर्म पर पेड वेरिफिकेशन प्रोग्राम शुरू किया है। ऐसे में कोई भी कुछ फेक लोगों ने पैसे देकर ब्लू टिक हासिल कर लिया, जिससे एक्स की विश्वसनियता विवादों के घेरे में है। ऐसे में एलन मस्क की मुसीबत बढ़ सकती है।
Home / Business & Tech / ट्रंप की एंट्री से Instagram और Threads ने बदला अपना स्टैंड, अब दिखाएगा पॉलिटिकल कंटेंट, क्या बढ़ेगी X की मुसीबत?