Monday , October 13 2025 4:40 PM
Home / Business & Tech / iPhone 17 Air में मिलेगा आईफोन 17 और आईफोन 17 प्रो से बड़ा डिस्प्ले! लॉन्च से पहले पता चले फोन के खास स्पेसिफिकेशन

iPhone 17 Air में मिलेगा आईफोन 17 और आईफोन 17 प्रो से बड़ा डिस्प्ले! लॉन्च से पहले पता चले फोन के खास स्पेसिफिकेशन


ऐप्पल आईफोन (iPhone) 17 सीरीज जल्द ही बाजार में लाने वाला है। इस बार डिजाइन और फीचर्स में कई बदलाव होंगे। कंपनी iPhone 17 एयर नाम से एक नया मॉडल पेश करेगी। लीक हुई जानकारी के अनुसार, iPhone 17 Air में प्रो मॉडल्स से बड़ा डिस्प्ले मिल सकता है।
आईफोन पसंद करने वालों के लिए Apple जल्द ही iPhone 17 Series लॉन्च करने वाला है। इस बार सीरीज के स्मार्टफोन ्स में कई अपग्रेड देखने को मिलेंगे। फीचर्स के साथ-साथ डिजाइन भी नया होगा। कंपनी इस साल सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन लाने वाली है, जिसका नाम iPhone 17 Air होगा। अभी ऐप्पल ने सीरीज की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सीरीज सितंबर में लॉन्च की जाएगी। पिछले काफी समय से आ रही लीक रिपोर्ट्स में अपकमिंग आईफोन्स के बारे में काफी कुछ पता चल गया है। अब लोकप्रिय टिप्स्टर Majin Bu ने आईफोन 17 एयर के डिस्प्ले साइज का खुलासा कर दिया है। बता दें कि इस बार कंपनी प्लस वरिएंट को हटा सकती है। इसका मतलब है कि प्लस की जगह इस साल एयर मॉडल लॉन्च किया जाएगा। इस फोन का मुकाबला Samsung Galaxy S26 Edge से किया जा रहा है, जो कि काफी पतला है। फोन की डिटेल जानने के लिए नीचे पढ़ें।
आने वाले आईफोन में मिलेगा बड़ा डिस्प्ले – आपकी जानकारी के लिए बता दें कि iPhone 17 Series के तहत चार फोन आईफोन 17, आईफोन 17 प्रो , आईफोन 17 प्रो मैक्स और आईफोन 16 एयर आएंगे। टिप्स्टर Majin Bu ने अपने एक्स अकाउंट पर चारों फोन्स का डिस्प्ले साइज रिवील कर दिया है। टिप्स्टर ने सभी मॉडल के स्क्रीन प्रोटेक्टर की फोटो शेयर की है। इससे फोन्स के साइज का पता चला है।
आईफोन 17 एयर में मिलेगा बड़ा डिस्प्ले – आईफोन 17 में 6.3 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। बता दें कि आईफोन 17 प्रो में भी इतना ही बड़ा डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। हालांकि, रिपोर्ट में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। आईफोन 17 एयर में 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो कि आईफोन 16 प्लस में दिए गए 6.7 इंच के लगभग बराबर है। इसका मतलब है कि अगर ऐसा हुआ तो आईफोन 17 और आईफोन 17 प्रो में आईफोन 17 एयर से छोटा डिस्प्ले मिलेगा। प्रो मैक्स मॉडल में 6.9 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। मतलब आईफोन 17 एयर में आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स के बीच का डिस्प्ले साइज होगा।