इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 9th सीजन में पहला मुकाबला 9 अप्रैल को मुंबई इंडियन्स और नई टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच मुंबई में खेला जाएगा। राइजिंग पुणे के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। जबकि दूसरा मुकाबला 10 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच होगा।8th सीजन का विनर है मुंबई इंडियन्स…
– शुक्रवार को जारी आईपीएल के शेड्यूल के मुताबिक, दूसरी नई टीम गुजरात लॉयन्स अपना पहला मैच 11 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलेगी।
– मंगलवार 12 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा।
आईपीएल में ये है खास
– आईपीएल के लीग मैच में कुल 56 मुकाबले खेले जाएंगे।
– इसके बाद प्ले ऑफ शुरू होगा। प्ले ऑफ 24, 25 और 27 को खेला जाएगा।
– 29 मई को विजेता आईपीएल का फाइनल मुंबई में खेला जाएगा।
इन्हें भी मिले मैच
– शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम रायपुर दिल्ली डेयरडेविल्स के दो मैचों की मेजबानी करेगा।
– विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन नागपुर में किंग्स इलेवन पंजाब के तीन मैच होंगे।
– आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा, “दुनियाभर के बेस्ट खिलाड़ी इस साल टूर्नामेंट में दिखेंगे।”
– “इस बार आईपीएल 10 शहरों मोहाली, दिल्ली, मुंबई, नागपुर, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, राजकोट और रायपुर में खेला जाएगा।”
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website