जीत के बाद जश्न मनाते डेविड वॉर्नर।
नई दिल्ली.आईपीएल-9 के दूसरे क्वलिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात लायंस को 4 विकेट से हरा दिया। गुजरात लायंस ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 162 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद ने 19.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैच के हीरो रहे डेविड वॉर्नर (93) ने अकेले दम पर जवाब में शुरुआती विकेट खोने वाली हैदराबाद को फाइनल तक पहुंचाया। जहां हैदराबाद का मुकाबला विराट कोहली की टीम आरसीबी से खेला होगा। हैदराबाद के किस बैट्समैन ने बनाए कितने रन…
– शिखर धवन 4 रन बनाकर रन आउट हुए। हेनरीक्यूज (11) को ड्वेन स्मिथ ने एकलव्य द्विवेदी के हाथों कैच आउट कराया।
– युवराज सिंह (8) को शिविल कौशिक की बॉल पर ड्वेन स्मिथ ने कैच किया।
– दीपक हुड्डा (4), बेन कटिंग (8) और नमन ओझा (10) भी कुछ खास नहीं कर सके।
– इसके बाद बैटिंग करने आए बिपुल शर्मा ने कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर 3.3 ओवर में 46 रन जोड़ते हुए जीत दिला दी।
– वॉर्नर ने 58 बॉल में 11 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं, बिपुल शर्मा ने 11 बॉल में 3 छक्के लगाते हुए 27 रन की जोरदार पारी खेली।
– ड्वेन ब्रावो और कौशिप ने दो-दो और ड्वेन स्मिथ ने एक विकेट लिया।
हैदराबाद का स्कोर बोर्ड
बैट्समैन बॉल रन 4 6
डेविड वॉर्नर नॉट आउट 93 58 11 3
शिखर धवन रन आउट 0 4 0 0
हेनरीक्यूज कै. एकलव्य बो. स्मिथ 11 6 2 0
युवराज सिंह कै. स्मिथ बो. कौशिक 8 13 1 0
दीपक हुड्डा LBW बो. ड्वेन ब्रावो 4 9 0 0
बेन कटिंग कै. कार्तक बो. कौशिक 8 7 1 0
नमन ओझा कै. जडेजा बो. ब्रावो 10 8 0 1
बिपुल शर्मा नॉट आउट 27 11 0 3
ऐसी रही गुजरात लायंस की इनिंग
– एरॉन फिंच (50) की फिफ्टी बदौलत गुजरात लायंस ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए।
– ब्रेंडन मैक्कुलम (32) और दिनेश कार्तिक (26) अन्य बेस्ट स्कोरर रहे। जडेजा 19 रन बनाकर नॉट आउट लौटे।
– हैदराबाद सनराइजर्स के लिए भुवनेश्वर और बेन कटिंग ने दो-दो विकेट लिए।
गुजरात के किस बैट्समैन बनाए कितने रन
– इससे पहले हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। गुजरात की शुरुआत खराब रही।
– उसे पहला झटका एकलव्य द्विवेदी के रूप में लगा। एकलव्य को 5 रन के निजी स्कोर पर भुवनेश्वर ने ट्रेंट बोल्ट के हाथों कैच कराया।
– कप्तान सुरेश रैना कुछ खास नहीं कर सके। वे एक रन के निजी स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट की बॉल पर LBW आउट हुए।
– दिनेश कार्तिक (26) रन आउट हुए। उनके और मैक्कुलम के बीच तीसरे विकेट के लिए 5.3 ओवर में 44 रन की पार्टनरशिप की।
– ब्रेंडन मेक्कुलम 29 बॉल में 5 चौके की मदद से 32 रन बनाकर आउट हुए।
– इसके अगले ही ओवर में ड्वेन स्मिथ एक रन बनाकर कटिंग की बॉल पर धवन के हाथों लपके गए।
– एरॉन फिंच (50) को बेन कटिंग ने आउट किया। उन्होंने 32 बॉल में 7 चौके और दो छक्के लगाए।
गुजरात लायंस का स्कोर बोर्ड
बैट्समैन रन बॉल 4 6
एकलव्य द्विवेदी कै. बोल्ट बो. भुवनेश्वर 5 5 1 0
ब्रेंडन मैक्कुलम कै. भुवनेश्वर बो. बिपुल शर्मा 32 29 5 0
सुरेश रैना LBW बो. बोल्ट 1 5 0 0
दिनेश कार्तिक रन आउट 26 19 4 1
एरॉन फिंच बो. कटिंग 50 32 7 2
ड्वेन स्मिथ कै. धवल बो. कटिंग 1 3 0 0
रवींद्र जडेजा नॉट आउट 19 15 1 0
ड्वेन ब्रावो बो. भुवनेश्वर 20 10 4 0
धवल कुलकर्णी नॉट आउट 3 2 0 0