Saturday , July 27 2024 6:20 PM
Home / News / IPL: कोहली का असाधारण प्रदर्शन जारी, एक शतक और, पंजाब को हराया, अब दूसरे स्थान पर

IPL: कोहली का असाधारण प्रदर्शन जारी, एक शतक और, पंजाब को हराया, अब दूसरे स्थान पर

आईपीएल-9 में चौथी सेन्चुरी लगाने वाले विराट कोहली मैन ऑफ द मैच बने।kohli-2_1463593899
बेंगलुरु. कप्तान विराट कोहली की ताबड़तोड़ सेन्चुरी और क्रिस गेल की धांसू इनिंग की बदौलत आईपीएल-9 के 55th मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने किंग्स इलेवन पंजाब को 82 रन से हरा दिया। बारिश की वजह से मैच का फैसला डकवर्थ लुइस सिस्टम से हुआ। बेंगलुरु ने जीत के लिए 212 रन का टारगेट दिया था, जवाब में पंजाब की टीम ने 14 ओवर में नौ विकेट पर 120 रन बना लिए थे। तभी बारिश शुरू हो गई, जिसके बाद बेंगलुरु को 82 रन से विनर घोषित कर दिया गया। कोहली एक बार फिर मैन ऑफ द मैच बने। मैच समरी इन शॉर्ट…
– मैच से पहले हुई बारिश की वजह से मैच काफी लेट शुरू हुआ, जिसके बाद इसे 15-15 ओवर का कर दिया गया।
– टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 15 ओवरों में 3 खोकर 211 रन बनाए।
– बेंगलुरु के लिए कप्तान विराट कोहली ने इस सीजन की चौथी सेन्चुरी लगाते हुए 50 बॉल पर 113 रन बनाए। वहीं क्रिस गेल 73 रन बनाकर आउट हुए।
– विराट और गेल ने पहले विकेट के लिए 147 रन जोड़कर टीम को बेहद मजबूत स्थिति में ला दिया।
– टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम शुरू से ही दबाव में दिखी और थोड़ी-थोड़ी देर में उसके विकेट गिरते रहे।
– पंजाब के लिए रिद्धिमान साहा हाईएस्ट स्कोरर रहे जिन्होंने 24 रन बनाए।
– पंजाब को आखिरी ओवर में जीत के लिए 92 रन बनाने थे, तभी बारिश शुरू हो गई। जिसके बाद बेंगलुरु को डकवर्थ लुइस सिस्टम से विनर घोषित कर दिया गया।
– इस जीत के बाद बेंगलुरु के 13 मैचों में 14 अंक हो गए हैं, और प्वाइंट्स टेबल पर वो दूसरे नंबर पर आ गई है।
कैसे गिरे पंजाब के विकेट
– पंजाब को पहला झटका कप्तान मुरली विजय के रूप में लगा। वे 16 रन बनाकर श्रीनाथ अरविंद की बॉल पर आउट हुए।
– अगले बैट्समैन के रूप में आए रिद्धिमान साहा ने आते ही कुछ अच्छे शॉट्स लगाए, लेकिन वे भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं रूक सके और 24 रन बनाकर चहल की बॉल पर lbw हो गए।
– तीसरा विकेट हाशिम अमला का रहा। वे 9 रन बनाकर श्रीनाथ अरविंद की बॉल पर क्रिस जॉर्डन के हाथों कैच हुए।
– चौथे विकेट के रूप में डेविड मिलर (3) पवेलियन लौटे। उन्हें शेन वॉटसन की बॉल पर डिविलियर्स ने कैच कर लिया।
– पंजाब को पांचवां झटका अक्षर पटेल (13) के रूप में मिला। उन्हें वॉटसन की बॉल पर कोहली ने कैच आउट किया।
– इसके बाद बेहारदीन (0), काइली एबोट (0), गुरकीरत मान (18) और मोहित शर्मा (14) भी आउट हो गए।
किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर बोर्डः
बैट्समैन रन बॉल 4 6
मुरली विजय बो. अरविंद 16 8 2 1
हाशिम अमला कै. जॉर्डन बो. अरविंद 9 6 0 1
रिद्धिमान साहा lbw बो. चहल 24 10 5 0
डेविड मिलर कै. डिविलियर्स बो. वॉटसन 3 6 0 0
गुरकीरत सिंह कै. गेल बो. चहल 18 18 2 0
अक्षर पटेल कै. कोहली बो. वॉटसन 13 9 1 1
फरहान बेहारदीन कै. डिविलियर्स बो. चहल 0 1 0 0
काइली एबोट कै. डिविलियर्स बो. चहल 0 1 0 0
मोहित शर्मा रन आउट 14 12 2 0
केसी करिअप्पा नॉट आउट 12 8 0 1
संदीप शर्मा नॉट आउट 5 5 0 0
कैसी रही बेंगलुरु की इनिंग
– बेंगलुरु को पहला झटका 11वें ओवर में लगा। जब अक्षर पटेल की बॉल पर क्रिस गेल डेविल मिलर को कैच दे बैठे।
– गेल 32 बॉल पर 73 रन (4 चौके, 8 छक्के) बनाकर आउट हुए।पहले विकेट के लिए उन्होंने कप्तान कोहली के साथ 66 बॉल पर 147 रन की पार्टनरशिप की।
– अगले बैट्समैन के रूप में आए एबी डिविलियर्स (0) कुछ खास नहीं कर पाए, और बिना खाता खोले काइली एबोट की बॉल पर बोल्ड हो गए।
– बेंगलुरु को तीसरा झटका कप्तान विराट कोहली के रूप में लगा। वे संदीप शर्मा की बॉल पर डेविड मिलर के हाथों कैच आउट हुए।
– विराट ने इस मैच में इस टूर्नामेंट की चौथी सेन्चुरी लगाई। वे 50 बॉल पर 113 रन (12 चौके, 8 छक्के) बनाकर आउट हुए।
– उन्होंने अपने 50 रन 28 बॉल पर पूरे कर लिए थे। वहीं सेन्चुरी बनाने के लिए उन्होंने टोटल 47 बॉल खेली।
– विराट के आगे पंजाब का कोई बॉलर नहीं चल पाया, और सबकी बॉल पर कोहली ने जमकर रन बनाए।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर बोर्डः
बैट्समैन रन बॉल 4 6
क्रिस गेल कै. मिलर बो. पटेल 73 32 4 8
विराट कोहली कै. मिलर बो. संदीप शर्मा 113 50 12 8
एबी डिविलियर्स बो. एबोट 0 2 0 0
लोकेश राहुल नॉट आउट 16 6 3 0
शेन वॉटसन नॉट आउट 1 2 0 0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *