
इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी (IPL Auction) के आखिरी घंटे के दौरान तब भावुक क्षण देखने को मिला जब अनुभवी नीलामीकर्ता ह्यू एडमीड्स (Hugh Edmeades) ने वापसी की और हॉल में मौजूद सभी लोगों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। विश्व भर में 2700 से अधिक नीलामी का अनुभव रखने वाले एडमीड्स नीलामी के पहले दिन शनिवार को जब श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा के लिये बोली लगा रहे थे तब नीचे गिर गये थे।
उन्हें तुरंत उपचार दिया गया और निम्न रक्तचाप के कारण उन्हें चक्कर आया था। इसके बाद ह्यू ने नीलामी में हिस्सा नहीं लिया था। नीलामी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने 62 वर्षीय टीवी प्रस्तोता चारू शर्मा (Charu Sharma) की सेवाएं ली जिन्होंने अपनी भूमिका बहुत अच्छी तरह से निभायी। दूसरे दिन भी चारू शर्मा ने ही नीलामीकर्ता की भूमिका निभाई, लेकिन नीलामी की समाप्त से कुछ समय पहले ह्यू एडमीड्स ने दोबारा स्टेज पर आ गए।
स्टेज पर आने के बाद ह्यू एडमीड्स ने चारू शर्मा का आभार व्यक्त किया और मजाकिया अंदाज में कहा कि बीसीसीआई को पोडियम के चारों तरफ बाड़ लगानी चाहिए जिससे कि वह गिरने से बच जाते। एड्मीड्स पिछले तीन सीजन से आईपीएल में नीलामी करा रहे हैं। उन्होंने 36 साल के अपने करियर में 2700 से ज्यादा नीलामी में हिस्सा लिया है। वे पहले बार आईपीएल की मेगा नीलामी में नीलामीकर्ता बने थे। इससे पहले 2018 में मेगा नीलामी हुई थी। उस समय रिचर्ड मैडली नीलामीकर्ता की भूमिका में थे।
आईपीएल की इस नीलामी में 204 खिलाड़ियों पर बोली लगी। इसमें ईशान किशन सबसे महंगे रहे। उन्हें मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपए देकर खरीदा। वे पिछले सीजन भी मुंबई की टीम का हिस्सा थे। चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर के लिए 14 करोड़ रुपए खर्च किए। नीलामी के लिए 600 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए थे।
How heartening it is to see Mr. Hugh Edmeades - the IPL Auctioneer - back on the podium! 😊 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) February 13, 2022
A round of applause for Mr. Charu Sharma, who took over the Auction proceedings in the absence of Mr. Hugh Edmeades. 👏 👏#TATAIPLAuction @TataCompanies pic.twitter.com/d2AlKH2PYo
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website