Tuesday , September 10 2024 8:15 PM
Home / News / IPL: बटलर-पोलार्ड के प्रदर्शन से मुंबई ने बेंगलुरु को हराया

IPL: बटलर-पोलार्ड के प्रदर्शन से मुंबई ने बेंगलुरु को हराया

buttler-n-pollard_1462990बटलर और पोलार्ड ने 21 बॉल पर 55 रन की पार्टनरशिप कर बेंगलुरु के हाथों से जीत छीन ली।
बेंगलुरु. कीरोन पोलार्ड और जोस बटलर की आक्रामक इनिंग की मदद से आईपीएल-9 के 41st मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। बेंगलुरु की टीम ने जीत के लिए 151 रन का टारगेट दिया था। जवाब में मुंबई की टीम ने 18.4 ओवरों में 153 रन बनाकर मैच जीत लिया। मुंबई के लिए अंबाती रायुडू ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए, वहीं आखिरी ओवर्स में कीरोन पोलार्ड (19 बॉल, 35 रन) और जोस बटलर (11 बॉल, 29 रन) की आतिशी बैटिंग ने टीम को जीत दिला दी। मुंबई के किस बैट्समैन ने बनाए कितने रन…
– मुंबई की शुरुआत जरा भी अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में टीम को पहला झटका पार्थिव पटेल के रूप में लग गया। वे केवल 1 रन बनाकर श्रीनाथ की बॉल पर वॉटसन को कैच दे बैठे।
– इसके बाद दूसरे विकेट के लिए बेंगलुरु के बॉलर्स को रायुडू और रोहित ने काफी इंतजार कराया। मुंबई का दूसरा विकेट 10वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा के रूप में गिरा।
– रोहित शर्मा 25 रन बनाकर वरुण एरोन की बॉल पर एबी डिविलियर्स के हाथों कैच आउट हुए। रोहित ने रायुडू के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़े। जब रोहित आउट हुए तब टीम का स्कोर 2 विकेट पर 60 रन था।
– इसके बाद खेलने आए नीतिश राणा भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए, और केवल 9 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की बॉल पर आउट हो गए। बाउंड्री पर स्टुअर्ट बिन्नी ने उनका कैच बेहद शानदार तरीके से लपक लिया।
– अगला और चौथा विकेट अंबाती रायुडू का रहा। वे 44 रन (47 बॉल, 2 चौके, 2 छक्के) बनाकर वरुण एरोन की बॉल पर आउट हुए। एबी डिविलियर्स ने बेहद शानदार तरीके से उन्हें कैच आउट किया।
– रायुडू के जाते ही टीम बड़ी मुश्किल में फंसती दिखी। रायुडू के आउट होते वक्त टीम का स्कोर 4/98 था, और तब टीम को जीत के लिए 29 बॉल पर 54 रन बनाने थे।
– लेकिन इसके बाद कीरोन पोलार्ड (21) और जोस बटलर (29) ने पांचवें विकेट के लिए 21 बॉल पर 55 रन जोड़कर बेंगलुरु के हाथों से जीत छीन ली।
– कीरोन पोलार्ड 19 बॉल पर 35* रन (3 चौके, 2 छक्के) बनाकर नॉट आउट रहे।
– वहीं जोस बटलर 11 बॉल पर 29* रन (1 चौका, 3 छक्के) बनाकर नॉट आउट रहे।
मुंबई इंडियंस का स्कोर बोर्डः
बैट्समैन    रन   बॉल   4   6
रोहित शर्मा कै. डिविलियर्स बो. एरोन 25 24 3 0
पार्थिव पटेल कै. वॉटसन बो. अरविंद 1 2 0 0
अंबाती रायुडू कै. डिविलियर्स बो. एरोन 44 47 2 2
नीतिश राणा कै. बिन्नी बो. चहल 9 11 0 1
कीरोन पोलार्ड नॉट आउट 35 19 3 2
जोस बटलर नॉट आउट 29 11 1 3
कैसी रही बेंगलुरु की इनिंग
– इससे पहले लोकेश राहुल की शानदार इनिंग के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 152 रन का टारगेट दिया।
– पहले खेलते हुए बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 151 रन बनाए।
– बेंगलुरु के लिए लोकेश राहुल ने सबसे ज्यादा 68* रन बनाए। इसके अलावा सचिन बेबी ने 25* और डिविलियर्स ने 24 रन बनाए।
– बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ओवर की पहली ही बॉल पर कप्तान विराट कोहली का विकेट गिर गया।
– बेंगलुरू की टीम को पहला झटका कप्तान विराट कोहली के रूप में लगा। वे 7 रन बनाकर मिशेल मैक्लिंघन की बॉल पर हरभजन सिंह के हाथों कैच हो गए।
– टीम के दूसरे ओपनर क्रिस गेल भी सस्ते में आउट हो गए। उन्हें 5 रन के निजी स्कोर पर टिम साउदी ने रोहित शर्मा के हाथों कैच करा दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 17/2 था।
– इसके बाद बैटिंग करने आए लोकेश राहुल ने क्रीज पर खड़े एबी डिविलियर्स का अच्छा साथ दिया और दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़े।
– बेंगलुरु का तीसरा विकेट एबी डिविलियर्स (27 बॉल, 24 रन) के रूप में गिरा, वे कृणाल पांड्या की बॉल पर अंबाती रायुडू के हाथों कैच आउट हुए। अपनी इनिंग में उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का भी लगाया।
– अगले बैट्समैन के रूप में आए शेन वॉटसन ने थोड़ी देर लोकेश राहुल का साथ निभाया। लेकिन 16वें ओवर में वे तेजी से रन लेने के चक्कर में वे रोहित शर्मा के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए।
– वॉटसन 14 बॉल पर 15 रन (1 चौका, 1 छक्का) बनाकर चौथे बैट्समैन के रूप में आउट हुए। उन्होंने लोकेश राहुल के साथ 38 रन की पार्टनरशिप की।
– बेंगलुरु की इनिंग में लोकेश राहुल ने सबसे ज्यादा 68* रन बनाए और वे नॉट आउट रहे। राहुल ने अपनी इनिंग के दौरान 53 बॉल खेली, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के भी लगाए।
– लोकेश राहुल का अच्छा साथ सचिन बेबी ने दिया। जिन्होंने पांचवें विकेट लिए उनके साथ मिलकर 27 बॉल पर 53 रन जोड़े।
– सचिन बेबी 25* रन (13 बॉल, 2 चौके, 2 छक्के ) बनाकर नॉट आउट रहे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर बोर्डः
बैट्समैन रन बॉल 4 6
विराट कोहली कै. हरभजन बो. मैक्लिंघन 7 7 0 1
क्रिस गेल कै. रोहित शर्मा बो. साउदी 5 6 1 0
एबी डिविलियर्स कै. रायुडू बो. पांड्या 24 27 1 1
लोकेश राहुल नॉट आउट 68 53 3 4
शेन वॉटसन रन आउट (रोहित शर्मा) 15 14 1 1
सचिन बेबी नॉट आउट 25 13 2 2