
आईपीएल बीच में ही छोड़कर आरसीबी के बल्लेबाज क्रिस गेल अपने घर जमैका रवाना हो चुके हैं। खबर है कि वह पिता बनने वाले हैं। वह आईपीएल में आरसीबी के दो मैचों में हिस्सा नहीं होंगे।
क्रिस गेल की पार्टनर नताशा बेरिडगे एक बच्चे को जन्म देने वाली है। आरसीबी के एक सूत्र ने यह बात कन्फर्म की है। सूत्र ने कहा कि दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 17 अप्रैल को हुए मुकाबले के बाद गेल जमैका लौट गए। वह 20 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ और 22 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website