
तेहरान: ईरान आज दो बड़े आतमघाती हमलों से दहल गया। सबसे पहले आतंकियों ने ईरान की संसद को निशाना बनाया। जानकारी मुताबिक, लगभग 4 बंदूकधारी ईरानी संसद के अंदर घुस गए और कई लोगों को बंधक बना लिया। संसद के अलावा तेहरान के खुमैनी मकबरा पर भी गोलीबारी हुई। इन दोनों हमलों में करीब 7 लोगों की मौत हो गई।
जानें कौन थे, अयातोल्ला रुहोल्ला खुमैनी
खुमैनी मकबरा में ईरान के पहले सुप्रीम नेता अयातोल्ला रुहोल्ला खुमैनी की समाधि है जो एक शिया मुसलमान थे। ईरानी क्रांति के बाद अयातोल्ला ने 11 साल तक ईरान पर शासन किया था। मार्च, 1903 में कुछ लोगों ने उनके पिता की हत्या कर दी। खुमैनी का भारत से काफी गहरा नाता है। रुहोल्ला खुमैनी के दादा सैय्यद आख्मद मूसावि हिंदी, उत्तर प्रदेश के किंतूर गांव में जन्मे थे और वह 1834 में ईरान में जा बसे और 1939 से खुमैन में रहे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website