
तेहरान: ईरान ने 15 अमेरिकी कंपनियों पर आतंकवाद का समर्थन करने, दमन और फिलीस्तीन की जमीन पर इजरायल के कब्जे का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए प्रतिबंध लगा दिया है। कंपनियों की इस सूची में एक अमेरिकी रियल एस्टेट कंपनी से लेकर एक प्रमुख हथियार निर्माता कंपनी शामिल है। यह पाबंदी प्रतीकात्मक के अलावा और कुछ नहीं लगती क्योंकि कंपनियों के बारे में तत्काल ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि वे ईरान में कहां व्यापार करती हैं।
ईरान की सरकारी संवाद समिति ने विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के हवाले से कहा कि पाबंदी कंपनियों को ईरानी कंपनियों के साथ कोई समझौता करने से रोकती है और पूर्व एवं वर्तमान निदेशक वीजा के लिए पात्र नहीं होंगे। इस सूची में शामिल कंपनियों की ओर से अभी कोई जवाब नहीं आया है। इन कंपनियों में आईटीटी कॉर्प, मिसाइल निर्माता रेथियोन को और युनाइटेड टेक्नोलॉजीज कॉर्प डेन्वर्स रीमैक्स होल्डिंग्स इंक शामिल हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website