Sunday , February 1 2026 9:35 AM
Home / News / ईरान: उड़ान भरते ही तेहरान के पास यूक्रेन का बोइंग विमान क्रैश, 180 यात्री थे सवार

ईरान: उड़ान भरते ही तेहरान के पास यूक्रेन का बोइंग विमान क्रैश, 180 यात्री थे सवार


इंटरनेशनल डेस्क: ईरान की राजधानी तेहरान स्थित इमाम खुमैनी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक यात्री विमान क्रैश हो गया। यह विमान यूक्रेन का था और इसमें 180 यात्री सवार थे। खबरों के मुताबिक तकनीकी खराबी के कारण विमान उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद क्रैश हो गया। मौके पर राहत और बचाव कर्मी मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है।

ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी ISNA के मुताबिक बोइंग 737 जेट एक तकनीकी समस्या के कारण टेक ऑफ करने के तुरंत बाद ईरान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि फ्लाइट नंबर पीएस 752 विमान जब हादसे का शिकार हुआ तो वह 7900 फीट की ऊंचाई पर था। बता दें कि अमेरिका और ईरान के बीच इन दिनों स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है।