अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम और तीसरा मुकाबला 12 मार्च को यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में पूरी तरह से अफगानिस्तान का दबदबा देखने को मिला। अफगानिस्तान ने दमदार प्रदर्शन किया और 117 रन से मैच अपने नाम कर लिया। इस बड़ी जीत के साथ अफगानिस्तान 2-0 से यह सीरीज भी जीतने में कामियाब रही। आखिर तीसरे वनडे में क्या-क्या हुआ, आइये विस्तार से जानते हैं।
अफगानिस्तान ने आयरलैंड को दिया 237 रन का टारगेट – अफगानिस्तान टीम टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी थी। ऐसे में उन्होंने 9 विकेट पर निर्धारित 50 ओवर में 236 रन बोर्ड पर लगा दिए। अफगानिस्तान की तरफ से हशमातुल्लाह शाहिदी ने सर्वाधिक 69 रन बनाए। इसके अलावा रहमानुल्लाह गुरबाज ने भी 51 रन की अच्छी पारी खेली। वहीं अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नाबी ने भी 48 रन ठोके।
मोहम्मद नाबी के सामने आयरलैंड ने टेके घुटने – 237 रन के टारगेट का पीछा करते हुए मेहमान टीम आयरलैंड पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 35 ओवर में ही 119 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह अफगानिस्तान तीसरा वनडे 117 रन से जीत गई। आयरलैंड को ऑल आउट करने में बल्ले से कमाल करने वाले मोहम्मद नाबी ने अहम भूमिका निभाई। नाबी ने 1-2 नहीं बल्कि पूरे 5 विकेट लिए। इसके अलावा नांगेयलिया खारोटे ने 4 जबकि फजलहक फारूकी ने 1 विकेट लिया। नाबी को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। आयरलैंड की ओर से कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने अर्धशतक ठोका जबकि कर्टिस कैम्पर ने 43 रन की अच्छी पारी खेली।
Home / Sports / मोहम्मद नाबी के तूफान में उड़ा आयरलैंड, अफगानिस्तान ने तीसरा वनडे 117 रन से जीत सीरीज की अपने नाम