
चीन ने शनिवार (8 अप्रैल) को घोषणा की कि वो ताइवान (Taiwan) के समुद्र के पास तीन दिवसीय सैन्य अभ्यास शुरू कर रहा है. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के ईस्टर्न थिएटर कमांड ने कहा कि तीन दिवसीय सैन्य अभ्यास का नाम यूनाइटेड शार्प स्वॉर्ड (United Sharp Sword) रखा है. ये युद्ध की तैयारी करने के लिए किया जा रहा है. ये सैन्य अभ्यास 8 से 10 अप्रैल तक चलेगा.
ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने द्वीप के चारों ओर 13 चीनी विमानों और तीन युद्धपोतों का पता लगाया है. अमेरिका-ताइवान बैठक के बाद चीन ने सख्त कदम उठाने का संकल्प लिया था.
‘अमेरिका गलत और खतरनाक रास्ते पर’ – चीन ने गुरुवार (6 अप्रैल) को यूनाइटेड स्टेट्स हाउस के स्पीकर केविन मैककार्थी और ताइवान के राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन के बीच हुई एक बैठक के बाद ताइवान के खिलाफ प्रतिशोध की कसम खाई थी. चीन ने यह कहा था कि अमेरिका गलत और खतरनाक रास्ते पर है.
आपको बता दें कि अमेरिका के हाउस स्पीकर केविन मैककार्थी ने बुधवार (5 अप्रैल) को ताइवान के राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन की स्व-शासित द्वीप के लिए अमेरिकी सपोर्ट को दिखाते हुए एक शो में शिरकत की. इसमें ताइवान को सपोर्ट दिखाते हुए एक दर्जन से अधिक अमेरिकी सांसदों के द्विदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे थे. चीन हमेशा से ताइवान पर अपना अधिकार जताता है.
चीन ने अन्य संगठनों के खिलाफ प्रतिबंध – चीन ने रोनाल्ड रीगन प्रेसिडेंशियल लाइब्रेरी और अन्य संगठनों के खिलाफ शुक्रवार (7 अप्रैल) को प्रतिबंधों की घोषणा करके ताइवान के राष्ट्रपति के साथ यूनाइटेड स्टेट्स हाउस के स्पीकर की बैठक का बदला लिया. स्व-शासित द्वीप ताइवान के लोकतंत्र पर तनाव को बढ़ाते हुए बीजिंग ताइवान को अपने क्षेत्र के हिस्से के रूप में दावा करता है.
पिछले साल अगस्त में मैककार्थी के पूर्ववर्ती नैन्सी पेलोसी ने ताइवान द्वीप की यात्रा की थी. इसके बाद चीन ने सालों में अपने सबसे बड़े बल प्रदर्शन में ताइवान के आसपास युद्धपोतों, मिसाइलों और लड़ाकू विमानों को तैनात किया.
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website