Thursday , January 15 2026 1:29 PM
Home / News / मिस्र में IS ने तीन पर्यटकों का किया सिर कलम

मिस्र में IS ने तीन पर्यटकों का किया सिर कलम


काहिरा: मिस्र के एक रेड सी रिसोर्ट में तीन पर्यटकों का सिर कलम करने तथा तीन अन्य को घायल करने वाले हमलावर का संबंध आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से है।

जांच में शामिल एक अधिकारी तथा दो सुरक्षा सूत्रों ने शनिवार को बताया कि आईएस से संबंध रखने वाला एक मिस्री नागरिक अब्दुल रहमान शाबान अबूकोराह ने रेड सी रिसॉर्ट में 14 जुलाई को तीन महिला पर्यटकों की हत्या कर दी थी जिसमें दो जर्मनी की तथा एक चेक गणराज्य की नागरिक थी। इसके अलावा तीन अन्य पर्यटकों को घायल कर दिया था। होटल के कर्मचारियों द्वारा हमलावर को पकड़ने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।