मनीला: फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटर्टे ने कहा कि राजधानी मनीला में कैसिनो पर हुए हमले के पीछे आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का हाथ नहीं है।
दुटेर्टे ने संवाददाताओं से कहा कि यह आईएसएस का काम नहीं है। गौरतलब है कि आईएस ने कैसिनों पर कल हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस हमले में 36 लोग मारे गए थे और फिलीपींस के अधिकारियों ने कहा था कि इसके पीछे किसी आतंकवादी संगठन का हाथ होने के सबूत नहीं मिले हैं।