
साउथ के फेमस स्टार प्रभास की अपकमिंग मूवी ‘कल्कि 2898 एडी’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। ये फिल्म पहले 9 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे आगे खिसकाकर 27 जून कर दिया गया है। इस बीच कुछ यूजर्स ने दावा किया कि ये फिल्म हॉलीवुड मूवी ‘ड्यून’ से मिलती-जुलती लग रही है। अब इस पर डायरेक्टर नाग अश्विन ने जवाब दिया है।
हैदराबाद में वीएफएक्स समिट में Nag Ashwin से पूछा गया कि उनकी आने वाली फिल्म ‘ड्यून’ जैसी क्यों दिखती है और क्या उन दोनों में कोई समानता है? इसके जवाब में नाग अश्विन ने कहा, ‘यह रेत के कारण है। उन्होंने देखा कि फिल्म में रेत है, नहीं? बेसिकली, जब भी रेत होगी, यह ड्यून की तरह दिखेगी।’
कई बार टलने के बाद फिर आई ‘कल्कि 2898 एडी’ की नई रिलीज डेट, पोस्टर में दीपिका, प्रभास पर भारी पड़े अमिताभ बच्चन
2021 में आया था पहला पार्ट – अमेरिकन साइंस फिक्शन मूवी ‘ड्यून’ का पहला पार्ट साल 2021 में आया था और इस साल 1 मार्च को इसका दूसरा पार्ट रिलीज हुआ है। इसमें रेगिस्तान, सूरज की रोशनी, अंधेरा, साइंस और लाइफ के बीच की एक दिलचस्प कहानी को दिखाया गया है।
बदली ‘कल्कि 2898 एडी’ की रिलीज डेट – ये फिल्म पहले 9 मई को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे पोस्टपोन कर दिया गया है। ये मूवी 27 जून 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसका नया पोस्टर भी जारी किया गया, जिस पर यूजर्स का रिएक्शन चौंकाने वाला है। एक ने लिखा, ‘ड्यून इंडियन वर्जन’। दूसरे ने कॉमेंट किया, ‘ड्यून जैसा पोस्टर लग रहा।’
Home / Entertainment / Bollywood / हॉलीवुड मूवी ‘ड्यून’ का इंडियन वर्जन है प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’? डायरेक्टर नाग अश्विन ने ‘रेत’ का दिया हवाला!
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website