बाॅलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपडा ने अपने शो ‘क्वांटिको’ के नए सीजन का एक पोस्टर फेसबुक पर पोस्ट किया है। उन्होंने साथ में लिखा है कि, “एलेक्स पैरिश इज बैक” इसके साथ ही प्रियंका ने बताया कि शो में इस बार एक नई कहानी, नए चेहरे अौर नए लुक्स में दिखेगी।
बता दें कि ‘क्वांटिको’ एक अमेरिकन टेलीविजन थ्रिलर है, जिसे यहोशू साफरान ने बनाया है। यह शो 25 सितंबर को ‘ए बी सी’ चैनल पर प्रसारित होगा। गौरतलब है कि ‘क्वांटिको’ का पहला सीजन पिछले साल 27 सितंंबर को हुअा था। शो में प्रियंका एलेक्स पैरिश की भूमिका निभा रही हैं। इसमें वह बेहद हाॅट नजर अा रही है।