Thursday , January 9 2025 2:32 AM
Home / Business & Tech / फोन में मौजूद है ये फर्जी ऐप? फटाफट कर दें रिमूव, सरकार ने जारी की चेतावनी

फोन में मौजूद है ये फर्जी ऐप? फटाफट कर दें रिमूव, सरकार ने जारी की चेतावनी


स्मार्टफोन ऑनलाइन फ्रॉड का एक बड़ा जरिया बन चुका है। दुनियाभर में होने वाले ज्यादातर फ्रॉड को स्मार्टफोन से अंजाम दिया जाता है। इसमें किसी प्रमोशन या सोशल मीडिया से एक फर्जी ऐप को डाउनलोड करने का सुझाव दिया जाता है, जो दिखने में बिल्कुल रियर लगता है। ऐसा ही एक ऐप की पहचान हुई है, जो लोगों को सस्ती दर पर इंस्टैंट लोन ऑफर करने का वादा करता है। हालांकि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से इस ऐप को लेकर चेतावनी जारी की गई है। केंद्रीय साइबर एजेंसी साइबर दोस्त के एक्स हैंडल पर पोस्ट करके सरकार ने यूजर्स को सतर्क रहने की सलाह दी है।
फोन से हटा दें ये ऐप – सोशल मीडिया एक्स की मानें, तो जिस ऐप को लेकर सरकार ने आगाह किया है, वो है – CashExpand-U Finance Assitant अगर आपने फोन में इस ऐप को डाउनलोड किया हैं, तो उसे तुरंत अनइंस्टॉल कर दें, क्योंकि यह ऐप आपकी संवेदनशील जानकारी चोरी करके आपको नुकसान पहुंचा सकता है। रिपोर्ट की मानें, तो इस ऐप का फॉरेन कनेक्शन है, जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन फ्रॉड या डेटा चोरी के लिए किया जा सकता है। बता दें कि सरकार की चेतावनी के बाद ऐप को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। जैसा आपको मालूम है कि सरकार के निर्देश के बाद गूगल और अन्य सोशल मीडिया कंपनी को ऐसे खतरनाक ऐप्स को अपने प्लेटफॉर्म से हटाना अनिवार्य है।
यह था एक पॉपुलर ऐप CashExpand-U Finance Assistant-Loan App काफी पॉपुलर था। इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि गूगल के बैन के पहले ऐप को करीब 1 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है। इस ऐप की रेटिंग करीब 4.4 थी। यह ऐप यूजर्स को इंस्टैंट लोन ऑफर करता था।