Tuesday , December 2 2025 9:21 PM
Home / News / पाकिस्तान और अफगान तालिबान में अब जंग ही विकल्प? सऊदी अरब में दोनों पड़ोसियों की बातचीत टूटी, बड़ा खतरा

पाकिस्तान और अफगान तालिबान में अब जंग ही विकल्प? सऊदी अरब में दोनों पड़ोसियों की बातचीत टूटी, बड़ा खतरा


काबुल: अफगान तालिबान और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने की हर कोशिश नाकाम होती दिख रही है। अब तालिबान और पाकिस्तानी अधिकारियों के बीच सऊदी अरब में बैठक बिना किसी नतीजे के खत्म हो गई है। अफगान इंटरनेशनल ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि तालिबान का एक प्रतिनिधिमंडल बातचीत के लिए सऊदी अरब गया था। इसके पहले तुर्की के इस्तांबुल में हुई अफगान तालिबान और पाकिस्तान के बीच चली कई दिनों की बैठक बिना किसी सहमति के खत्म हो गई थी। अफगानिस्तान और तालिबान के बीच अक्टूबर में तनाव भड़क गया था और दोनों के बीच बॉर्डर पर सैन्य झड़पें हुई थीं।
अफगानी मीडिया आउटलेट अफगान इंटरनेशनल ने बताया कि सऊदी अरब के लिए गए तालिबान डेलीगेशन में उप गृहमंत्री रहमतुल्लाह नजीब, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल कहर बल्खी और तालिबान के वरिष्ठ नेता अनस हक्कानी शामिल थे। सऊदी अरब ने पहले दोनों पक्षों के बीच शांति स्थापित करने के लिए मध्यस्थता की इच्छा का संकेत दिया था।