
वॉशिंग में कपड़े साफ करना रोजाना का काम होता है, लेकिन जब मशीन गंदी हो जाए तो बहुत से लोगों का इस पर ध्यान ही नहीं जाता है। जबकि, इस वजह से ही कपड़े साफ करने वाली मशीन, कपड़ों को गंदा भी करने लगी है। तो यूट्यूब पर मिला आसान तरीका जान लीजिए।
वॉशिंग मशीन आज लगभग सभी लोगों के घर में देखने को मिलती है। यहां तक बहुत से लोग सालों से वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करते आ रहे है्ं। लेकिन ये कपड़े धोने वाली मशीन लंबे वक्त बाद अक्सर खुद ही गंदी हो जाती है, जिसमें डिटर्जेंट के अवशेष, पानी के दाग और फफूंदी जम जाती है। इसे नजरअंदाज करने से कपड़ों की सफाई पर भी असर पड़ता है।
हालांकि क्लीनिंग के लिए आपको अब महंगे क्लीनर पर पैसे खर्च करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। सिर्फ ₹10 के बेकिंग सोडा और कुछ घरेलू सामग्री से अपनी मशीन को बिल्कुल नई जैसा चमका सकते हैं। दरअसल यूट्यूब पर वॉशिंग मशीन को आसानी से क्लीन करने का तरीका मिला है जो आपके काम को भी आसान बना सकता है।
सफाई के लिए घोल तैयार करना – क्लीनिंग के लिए आपको चार आम घरेलू चीजों की जरूरत होगी। नमक, बेकिंग सोडा, लिक्विड डिशवॉश और विनेगर। एक बाउल में एक चम्मच नमक और एक छोटा पैकेट बेकिंग सोडा डालें। जो लगभग ₹10 में आसानी से मिल जाता है। इसमें थोड़ा सा लिक्विड डिशवॉश और विनेगर मिलाएं। सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिलाते ही झाग वाला शक्तिशाली क्लीनिंग घोल तैयार हो जाएगा।
घोल लगाने का सही तरीका – वॉशिंग मशीन की सफाई शुरू करने से पहले सुरक्षा पर ध्यान देना सबसे जरूरी है। आप वॉशिंग मशीन का प्लग निकाल दें और इस बात का ध्यान रखें कि वह पानी या घोल में न भीगे। अब किसी भी छोटे या मध्यम आकार के ब्रश की मदद से, तैयार घोल को मशीन के हर गंदे हिस्से, जैसे ड्रम के किनारे, डिटर्जेंट डिस्पेंसर और ढक्कन के अंदरूनी हिस्सों पर अच्छी तरह से लगा दें। छोटे हिस्सों के लिए टूथब्रश का इस्तेमाल करें।
10-15 मिनट तक का इंतजार – घोल लगाने के बाद, उसे अपना अपना काम करने के लिए समय दें। आप मशीन को लगभग 10 से 15 मिनट के लिए वैसे ही छोड़ दें। इस दौरान बेकिंग सोडा और विनेगर का मिश्रण गंदगी, साबुन के जमाव , और फफूंदी के निशानों को ढीला करने का काम करेगा, जिससे उन्हें हटाना आसान हो जाएगा। इंतजार करने से ही आधी सफाई हो जाती है।
घिसकर और पोंछकर मशीन साफ करना – तय समय के बाद, अब मशीन को चमकाने का समय है। पानी डालकर और ब्रश से हल्के हाथ से घिसते हुए उन सभी हिस्सों को साफ करें जहां घोल लगाया गया था। ढीली पड़ी हुई गंदगी आसानी से निकल जाएगी। टूथब्रश की मदद से कोने-कोने में जमी हुई गंदगी को साफ करें। सफाई के बाद, एक साफ और सूखे कपड़े की मदद से पूरी मशीन को अच्छी तरह से पोंछ दें।
संवेदनशील हिस्सों की सुरक्षा और सुखाना – सफाई करते समय मशीन के कुछ हिस्सों पर ज्यादा ध्यान दें। मशीन के बटन वाले हिस्से को साफ करते समय ज्यादा सावधानी बरतें। इस हिस्से में बिल्कुल भी पानी अंदर नहीं जाना चाहिए। इसे केवल हल्के गीले या सूखे कपड़े से ही साफ करें। सफाई पूरी होने के बाद, संभव हो, तो मशीन को दोबारा इस्तेमाल करने से पहले एक दिन के लिए धूप में सूखने दें। इससे अंदर की नमी खत्म हो जाएगी और फफूंदी लगने की संभावना कम हो जाएगी। सूखी हुई मशीन एकदम नई जैसी चमकेगी और बेहतर काम करेगी।
Home / Lifestyle / कपड़े साफ करने वाली वॉशिंग मशीन दिखने लगी है गंदी? 10 रुपये के पाउडर से चमक जाएगी नई जैसी, जानें आसान सा तरीका
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website