
बॉलीवुड से इस वक्त शॉकिंग खबर आ रही है। एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन ईशा कोप्पिकर ने पति टिमी नारंग से तलाक ले लिया है। यही नहीं, उन्होंने बेटी के साथ घर भी छोड़ दिया है। 47 वर्षीय ईशा कोप्पिकर ने 2009 में टिम्मी नारंग से शादी की थी, जोकि पेशे से होटेलियर हैं। उनकी 9 साल की एक बेटी भी है। ईशा और टिम्मी की 14 साल की शादी खत्म हो चुकी है। दोनों अलग हो गए हैं। बताया जा रहा है कि उनका नवंबर 2023 में तलाक हो गया था।
Isha Koppikar के फैंस के लिए यह खबर बेहद चौंकाने वाली है। ईशा और Timmy Narang अपनी मैरिड लाइफ में बहुत खुश थे। पर कुछ वक्त से दोनों के बीच मुश्किलें खड़ी हो गई थीं। एक सोर्स ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स को बताया कि ईशा और टिम्मी नारंग इसलिए अलग हुए क्योंकि उनके बीच पट नहीं रही थी। उनके बीच कम्पैटिबिलिटी इशूज थे, जो कुछ समय पहले ही शुरू हुए थे।
मैं टूट गई थी… Isha Koppikar का कास्टिंग काउच पर छलका दर्द, अकेले में मिलना चाहता था बॉलिवुड ऐक्टर
इस कारण हुआ ईशा कोप्पिकर और टिम्मी नारंग का तलाक – सोर्स ने बताया कि ईशा और टिम्मी नारंग ने अपनी शादी बचाने की लाख कोशिश की, पर हो नहीं पाया। आखिरकार उन्होंने तलाक ले लिया। तलाक के बाद ईशा कोप्पिकर बेटी को लेकर घर से निकल गईं और अब अलग जगह रह रही हैं।
तलाक पर यह बोलीं ईशा कोप्पिकर – इस बारे में जब ईशा कोप्पिकर से संपर्क किया गया, तो वह बोलीं, ‘कहने के लिये कुछ नहीं बचा। कुछ भी कहना काफी जल्दबाजी होगा। मुझे अपनी प्राइवेसी चाहिए। मैं आपकी सेंसिटिविटी की सराहना करूंगी।’
Home / Entertainment / Bollywood / ईशा कोप्पिकर और टिम्मी नारंग का 14 साल बाद हुआ तलाक, टूटी शादी तो एक्ट्रेस ने बेटी के साथ छोड़ा घर
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website