
दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के सरगना अबू बकर अल बगदादी को ईरानी सेना ने मोसुल शहर में घेर लिया है। अबु बकर अल-बगदादी तीन तरफ से घिर गया है। आईएस के कई लड़ाके इस शहर को छोड़कर भागते देखे गए हैं। बताया जा रहा है कि करीब 40 हजार सैनिक इस शहर की तरफ बढ़ रहे हैं।
लोगों को डर है कि बौखलाया आईएस खुद बचाने के लिए केमिकल वेपन्स का इस्तेमाल कर सकता है। इस आर्मी ऑपरेशन में इराकी सेना, शिया मिलिशिया गुट, कुर्द लड़ाके और नाटो ग्रुप शामिल हैं। ईराकी सेना द्वारा बीते 13 सालों सबसे तेज जंग हो रही है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website