
बेरूत: इस्राइल के लड़ाकू विमानों ने सीरिया की राजधानी दमिश्क के निकटवर्ती इलाकों में बमबारी की है। उक्त जानकारी सीरिया के मामलों पर नजर रखने वाली संस्था सीरियन ऑबजरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट््स ने दी है। ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह के निदेशक रमी अब्दुल रहमानी ने बताया कि इस्राइल के विमानों ने दमिश्क के निकट जमराया क्षेत्र में एक वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र और गोदामों सहित अन्य जगहों को निशाना बनाया। इन गोदामों में प्रशासन और इसके सहयोगियों ने हथियार और गोला-बारूद रखे थे।
सटीक लक्ष्य की तत्काल पहचान नहीं की जा सकी है। राजधानी में मौजूद संवाददाता ने भी धमाके की जोरदार आवाजें सुनी। सीरिया की सरकारी मीडिया ने बताया, ‘‘दमिश्क प्रांत में एक इस्राइली मिसाइल हमले ने हमारे वायु हमले को अवरूद्ध कर दिया और हमारे तीन ठिकानों को निशाना बनाया है।’’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website