Thursday , July 31 2025 10:09 PM
Home / Video / इजरायल का ईरानी टीवी स्टूडियो पर हमला, लाइव टेलीकॉस्ट छोड़कर भागी एंकर, वीडियो में दिखा खौफ

इजरायल का ईरानी टीवी स्टूडियो पर हमला, लाइव टेलीकॉस्ट छोड़कर भागी एंकर, वीडियो में दिखा खौफ

तेहरान में इजरायली हमले से सरकारी टेलीविजन स्टेशन में सीधा प्रसारण बाधित हो गया। लाइव टेलीकास्ट के दौरान धमाके की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद स्टूडियो में धूल भर गई। हमले से पहले इजरायल ने इलाके को खाली करने की चेतावनी दी थी।
इजरायल ने लाइव टेलीकॉस्ट के दौरान ईरान के तेहरान में स्थित सरकारी टेलीविजन स्टेशन को उड़ा दिया है। इस कारण चैनल को अपना लाइव टेलीकॉस्ट बंद करना पड़ा। सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो भी शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में लाइव टेलीकॉस्ट के दौरान एक धमाके की आवाज को सुना जा सकता है। इस कारण चैनल से स्टूडियो में धूल और धुआं भर गया, जिससे टीवी एंकर समेत बाकी क्रू को तुरंत कैमरा छोड़कर बाहर निकलना पड़ा। हालांकि, इस दौरान वहां मौजूद लोग अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाते सुने जा सकते हैं।
इजरायल ने दी थी स्टूडियो खाली करने की चेतावनी – इजरायल ने अपने हमले के पहले ही ईरान की राजधानी तेहरान के उस क्षेत्र को खाली करने की चेतावनी दी थी। यह टीवी स्टूडियो भी उसी इलाके में स्थित है। सोमवार सुबर ईरान ने इजरायल के खिलाफ मिसाइल और ड्रोन से हमला किया था, जिससे काफी नुकसान पहुंचा। ईरानी हमलों के कारण पूरे इजरायल में हवाई हमलों के सायरन सुनाई दिए। आपातकालीन सेवाओं ने ईरानी हमलों में कम से कम आठ इजरायली नागरिकों के मारे जाने और दर्जनों के घायल होने की सूचना दी है।