
ये हमला ऐसे समय हुआ है, जब ट्रंप की ओर से हमास को गाजा सीजफायर का प्लान दिया गया है। बताया जा रहा है कि हमास ट्रंप और नेतन्याहू के प्रस्ताव के कुछ बिंदुओं से खुश नहीं है और संशोधन चाहता है।
इजरायल की ओर से किए गए हमलों में गुरुवार को गाजा में कम से कम 57 फिलिस्तीनियों की जान गई है। गाजा के स्वास्थ्य अफसरों ने बताया है इजरायल के हवाई हमलों और गोलीबारी में अलग-अलग इलाकों में ये मौतें हुई हैं। ये हमला ऐसे समय हुआ है, जब फिलिस्तीनी गुट हमास अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शांति योजना पर विचार कर रहा है। ट्रंप की ओर से दो साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के प्रस्ताव पर हमास ने अभी तक कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
एपी के मुताबिक, गाजा के नासिर अस्पताल की ओर से गुरुवार को बताया गया है कि दक्षिणी गाजा में इजरायली गोलीबारी में कम से कम 27 लोग मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि उनमें से 14 लोग एक इजरायली सैन्य गलियारे में मारे गए। इस इलाके में मानवीय सहायता वितरण के दौरान पहले भी इजरायल की ओर से गोलीबारी होती रही है। गाजा के दूसरे इलाकों में भी मौतें हुई हैं।
इजरायल ने तेज किए हमले – गाजा के मध्य शहर दीर अल-बलाह में स्थित अल-अक्सा शहीद अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि इजरायली हमलों में 13 लोग मारे गए हैं। गाजा शहर में शिफा अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि उन्हें एक शव मिला है और कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल के कर्मचारियों को अस्पताल पहुंचने में दिक्कत हो रही है क्योंकि इजरायली आर्मी ने हमले बढ़ा दिए हैं।
Home / News / ट्रंप की शांति योजना पर चर्चा के बीच इजरायल ने गाजा में मचाई तबाही, एक ही दिन में 57 फिलिस्तीनियों की मौत
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website