गाजा पट्टी पर चल रहे इजरायली हमलों में मरने वाले फिलीस्तीनियों की संख्या 28,000 से अधिक हो गई है। गाजा स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने कहा कि इजरायली सेना ने पिछले 24 घंटों के दौरान 117 फिलिस्तीनियों को मार डाला और इस दौरान 152 अन्य को घायल हुए हैं। इसके बाद सात अक्टूबर, 2023 को इजरायल-हमास संघर्ष शुरू होने के बाद से मरने वालों की कुल संख्या 28,064 और घायलों की संख्या 67,611 तक पहुंच गई है।
सरकारी फ़िलिस्तीन टीवी के अनुसार इज़रायली सेना शुक्रवार रात से गाजा के दक्षिण में राफ़ा शहर पर हवाई हमले कर रही है, जिसमें कम से कम 28 लोग मारे गए हैं। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना को हमास ब्रिगेड के अवशेषों को खत्म करने के लिए राफा में एक जमीनी अभियान की योजना तैयार करने का निर्देश दिया।
शहर को पहले इज़राइल की लगातार बमबारी से एक सुरक्षित क्षेत्र माना जाता था और इसने 23 लाख गाजा निवासियों में से आधे से अधिक को आश्रय प्रदान किया है, जो सुरक्षा के लिए भाग कर यहां आए हुए हैं।