Sunday , December 21 2025 4:17 AM
Home / News / इजरायली सेना ने गाजा में किया बड़ा हमला, 22 लोगों की मौत, हमास के साथ खतरे में यु्द्धविराम

इजरायली सेना ने गाजा में किया बड़ा हमला, 22 लोगों की मौत, हमास के साथ खतरे में यु्द्धविराम


इजरायल और हमास के बीच पिछले महीने हुए युद्धविराम पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। बुधवार को इजरायली हमलों में गाजा में 22 लोग मारे गए हैं। गाजा की सिविल डिफेंस एजेंसी ने यह जानकारी दी है। वहीं, इजरायली सेना ने कहा है कि वह गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हमला कर रही है। हमास के नियंत्रण में काम करने वाली सिविल डिफेंस एजेंसी ने समाचार एजेंसी AFP को बताया इजरायली सेना के हमलों में गाजा सिटी में 12 लोग और दक्षिणी खान यूनिस इलाके में 10 लोगों की मौत हुई है।
इजरायली सेना ने हमास पर लगाया आरोप – इजरायली सेना ने एक बयान में बताया कि सैनिक दक्षिण के इलाके में काम कर रहे थे, जब आतंकवादियों ने उस तरफ गोलीबारी शुरू कर दी। इजरायली सेना (आईडीएफ) ने इसे सीजफायर समझौते का उल्लंघन बताया है। जवाब में IDF ने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों की तरफ हमला शुरू कर दिया। गाजा में पिछले महीने 10 अक्टूबर को अमेरिकी मध्यस्थता के तहत इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम लागू हुआ था, जो भारी तनाव के बावजूद अब तक बना हुआ है।