Saturday , July 27 2024 2:29 PM
Home / News / India / अगले महीने जीएसएलवी मिशन का प्रक्षेपण करेगा इसरो

अगले महीने जीएसएलवी मिशन का प्रक्षेपण करेगा इसरो

isro
चेन्नई: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान परिषद (इसरो) अगले महीने अपने भूस्थैतिक उपग्रह प्रक्षेपण यान से मौसम उपग्रह इनसेट-थ्रीडीआर का प्रक्षेपण करेगा। इसरो के अध्यक्ष ए एस किरन कुमार ने आज कहा इसरो का अगला मिशन भूस्थैतिक उपग्रह प्रक्षेपण यान (जीएसएलवी) का से इनसेट-थ्रीडीआर को अगले महीने कक्षा में स्थापित करने का है। इसरो अब उपग्रहों के प्रक्षेपण की आवृत्ति को प्रति वर्ष छह-आठ से बढ़ाकर 12-18 करने की योजना भी बना रहा है।

इस अवसर पर उपस्थित विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) के निदेशक के सीवान ने कहा इसरो मौसम की निगरानी रखने वाले स्कैटसैट को अल्जीरिया के उपग्रह के साथ प्रक्षेपित करेगा। दोनों उपग्रहों का प्रक्षेपण 30 मिनट के अंतराल पर किया जाएगा जिन्हें अलग अलग कक्षाओं में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा इसके अलावा इसरो जीएसएलवी-एम-के-थ्री को इस वर्ष के अंत तक 3200 किलोग्राम के वजन वाले संचार उपग्रह जीएसएटी 19 के साथ प्रक्षेपित करने की कोशिश करेगा। यह प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसरो भविष्य में अंतरिक्ष में सांस लेने वाले स्क्रैमजेट का भी परीक्षण करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *