Wednesday , March 29 2023 4:20 AM
Home / Off- Beat / 50 की उम्र में भी 30 की लगती है ये दो बच्चों की मां, देखें तस्वीरें

50 की उम्र में भी 30 की लगती है ये दो बच्चों की मां, देखें तस्वीरें

yewen-1
बीजिंग: चीन के हेनान प्रांत की रहने वाली वेन अपनी रियल उम्र से काफी छोटी दिखाई देती हैं। इनको देखकर कोई नहीं कह सकता है कि इनकी उम्र 50 साल है। लेकिन सच यही है कि वह 30 साल की लगने वाली वेन असल में 50 साल की है और दो बच्चों की मां भी हैं। वे अपने लुक की वजह स्विमिंग और जिम को बताती हैं।

अब और हेल्दी हो गई हूं
उनका कहना है कि मैं रोजाना खूब स्विमिंग करती हूं। इसके अलावा सप्ताह में 3 दिन 2 घंटे तक जिम में बिताती हूं। उन्होंने कहा कि मैं 30 साल की उम्र में काफी स्लिम थी, लेकिन स्विमिंग और जिम की वजह से अब हेल्दी हो गई हूं। हालांकि, तब और अब की फोटोज देखने के बाद लगता है कि मेरी त्वचा 30 की उम्र से भी ज्यादा दमकने लगी है।

80 की उम्र तक तैरना चाहती हैं
एक रिपोर्टर से बातचीत करते हुए वेन ने कहा कि मैं अगले कई सालों तक बिकिनी पहनने के साथ-साथ 80 साल की उम्र तक तैरना चाहती हूं। ये मेरा ख्वाब है। इसी साल मार्च में उन्होंने स्ट्रैट ऑफ मलक्का को तैरकर पार किया। अब उनका अगला लक्ष्य साउथ कोरिया के हान रिवर को पार करना है।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This