Tuesday , October 14 2025 7:48 PM
Home / Off- Beat / 90 मिनट में खाना खत्म करना जरूरी…नहीं तो रैस्टोरैंट से निकाल देंगे बाहर!

90 मिनट में खाना खत्म करना जरूरी…नहीं तो रैस्टोरैंट से निकाल देंगे बाहर!


अमेरिका के एक शहर में रैस्टोरैंट्स ने अंदर बैठकर खाने का समय तय कर दिया है। वह सिर्फ ग्राहकों को 90 मिनट दे रहे हैं और उसके बाद उन्हें दोबारा ऑर्डर करने की अनुमति ही नहीं देते। न्यूयार्क सिटी के चाइना टाऊन इलाके में यस अपोथेकेरी नाम का एक रैस्टोरैंट है जहां इस विचित्र नियम का पालन हो रहा है।
33 साल की क्रिस्टीना इजो ने अपने इस अनुभव के बारे में बताया। इजो ने बताया कि जब उन्होंने फिर से कुछ और ऑर्डर करने के लिए मैन्यू कार्ड मांगा तो उन्हें कह दिया गया कि वह ऑर्डर नहीं कर सकते हैं क्योंकि उनके 90 मिनट पूरे हो गए हैं और उन्हें दूसरे ग्राहकों के लिए टेबल छोड़ना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उस वक्त उन्हें और उनके दोस्तों को ऐसा महसूस हुआ जैसे उन्हें झगड़ा करने पर किसी नाइट क्लब से भगाया जा रहा हो।