दुबई शहर नवाबों का शहर है। यहां पर रह रहे लोगों की जिदंगी ऐशोआराम में गुजरती है। दुबई एक बहुत ही खूबसूरत देश है और यहां पर देखने के लिए बहुत कुछ है। दुबई का मिरकल गार्डन तो विश्व प्रसिद्ध है, इसके अलावा यहां कि खास जगहों और चीजों में से जो चीज पर्यटकों को सबसे ज्यादा पसंद है वो है पानी में तैरने वाली बस, ये बस सडक़ पर भी चलती है और पानी में भी, इस अनोखी बस के बारे में आइए जानते है।
यात्रियों को मिलती है ये सुविधा…
पानी में तैरने वाली ये बस यहां आने वाले टूरिस्ट को पूरी दुबई के दर्शन कराती है। इस बस की खास बात ये है कि इसमें बैठने वाले टूरिस्ट को फुल प्रूफ साउंड सिस्टम के साथ ही बाथरूम आदि की सुविधाएं भी मिलती है।
इस बस का सफर बुर्जुमन सेंटर से शुरू होता है और दुबई की खास-खास जगहों की यात्रा कराने के बाद ही ये सफर पूरा होता है। इस बस में बैठने के लिए पर्यटकों की काफी भीड़ लगी रहती है, इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह आपको दुबई क्रीक में ले जाकर सडक़ और पानी दोनों की सैर करवाती है, जोकि आपके ट्रिप को और भी मजेदार बनाती है।
सडक़ और पानी पर चलती है यह बस…
इस बस को वंडर बस के नाम से जाना जाता है। यात्रियों की सुविधाओं के साथ ही इस बस में सुरक्षित यात्रा के लिए जीवन सुरक्षा जैकेट और आग बुझाने वाले उपकरण भी लगाए गए हैं। आपको बता दें कि इस बस को उसी हिसाब से बनाया गया है जिससे ये सडक़ और पानी दोनों ही जगहों पर चल सके। जो टूरिस्ट दुबई घूमने के लिए आते हैं वे इस बस में जरूर बैठते हैं और इसकी अनोखी यात्रा को अपने दिल में कैद करके अपने साथ ले जाते हैं।
हर बस में 38 से 42 सीटें है…
हर बस में करीब 38 से 42 सीटें है और इसका सफर करीब 1.5 घंटे का होता है। बसों में 38 और 42 सीटेंऔर आमतौर पानी के स्तर के अनुसार यह बस प्रतिदिन 4-5 बार ट्रैवल करती है। इस बस में बैठकर दुबई का नजारा लेने का मजा आपके सफर को यादगार बना देगा।