Friday , March 24 2023 6:17 AM
Home / Off- Beat / यहां मौत को धोखा देने में माहिर है ये लोग, एक चूक और गई जान

यहां मौत को धोखा देने में माहिर है ये लोग, एक चूक और गई जान

image_1
हांगकांग : अकसर दुनिया में एेसे कई लोग होते है जो एडवेंचर्स के लिए किसी भी हद को पार कर जाते हैं। अब अाप इन लोगों को ही देख लो कैसे ये लोग सैकड़ों फिट की ऊंचाई पर बिना रस्सी के चलते है तो कोई बिना किसी सहारे के 2 ऊंचे पहाड़ों के बीच छलांग लगाते है। इन डेयरडेविल्स को देखकर एेसा लगता है कि ये लोग हमेशा मौत से दो-दो हाथ करने को तैयार रहते हैं। हालांकि, ऐसा करना सबके बस की बात नहीं है।

मौत को धोखा देती हैं ये
अब इस फोटो को ही देख लीजिए, कैसे ये शख्स हांगकांग की एक ऊंची बिल्डिंग पर बिना किसी सहारे के चल रहा है। इस शख्स का नाम वादिम माखोरोव है, जो रूस का रहने वाला है। इस तस्वीर को देखकर साफ कहा जा सकता है कि एक छोटी-सी चूक भी इस शख्स की जान ले सकता है। हालांकि, इस शख्स के लिए इस तरह का स्टंट परफॉर्म करना कोई नई बात नहीं है।

image_2

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This