Thursday , December 12 2024 10:03 AM
Home / News / अमीरों को मैनर्स सिखाने के ये लड़की लेती है इतनी फीस

अमीरों को मैनर्स सिखाने के ये लड़की लेती है इतनी फीस

9
बीजिंग: हांगकांग में रहने वाली सारा जेन(31)आजकल चीन के अमीर वर्ग में छाई हुई है । दरअसल सारा चीन में बड़ी पदवी पर काम कर रहीं महिलाओं, बिजनेसवुमन और अमीर महिलाओं को एेसे मैनर्स सिखा रही है जिससे वो हफ्ते में लाखों रूपए कमा रही है । सारा इन महिलाओं को वेस्टर्न टेबल मैनर्स, बातचीत करने का सलीका, ड्रेस का सलीका, कई जरूरी चीजें सिखा रही हैं ।

बीजिंग, शंघाई और चेंगडू शहरों से महिलाएं उससे ट्रेनिंग लेने आ रही हैं । बीजिंग में उनके 10 दिन के कोर्स की फीस 8 लाख रुपए है। बता दें कि 2013 में हॉर्वर्ड ग्रेजुएट सारा को फोर्ब्स की वुमन टू वॉच इन एशिया लिस्ट में भी शामिल किया गया था ।