Wednesday , November 19 2025 7:04 AM
Home / Entertainment / Bollywood / जैकलिन करेंगी ‘रेस 3’ में पोल डांस, निर्देशक रेमो डीसूजा ने किया कंफर्म

जैकलिन करेंगी ‘रेस 3’ में पोल डांस, निर्देशक रेमो डीसूजा ने किया कंफर्म


मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस के पोल डांस कौशल से प्रभावित निर्माताओं ने फिल्म ‘रेस 3’ में इसे शामिल करने का निर्णय लिया है। सोशल मीडिया पर अपने पोल डांस प्रशिक्षण सत्र के कई वीडियो साझा कर चुकीं जैकलिन फिल्म में अपना पोल डांस कौशल दिखाएंगी। ‘रेस 3’ के निर्देशक रेमो डीसूजा ने एक बयान में कहा, जैकलिन बहुत मेहनती हैं। यह देखना अद्भुत है कि उन्होंने इतने कम समय में पोल डांस में इतनी महारत हासिल कर ली है।
सलमान खान की फिल्म रेस-3 को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। शायद इसलिए फिल्ममेकर्स भी इस फिल्म को अच्छे से भुनाना चाहते हैं, तभी तो उन्होंने फैसला किया है कि फिल्म की लीड एक्ट्रैस जैकलीन फर्नांडिस इस मूवी में एक हॉट पोल डांस करेंगी।
बता दें कि ‘रेस 3’ में एक बार फिर जैकलीन और सलमान साथ दिखेंगे। इससे पहले दोनों ‘किक 2’ में नजर आ चुके हैं। ‘रेस’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है, जिसे टिप्स फिल्म्स के बैनर तले रमेश तौरानी और सलमान खान फिल्म्स मिलकर बना रहे है। यह फिल्म 2018 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।