बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस की फिल्म ‘ढिशूम’ के बाद फिल्म फ्लाइंग जट 25 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में टाइगर श्रॉफ देसी सुपरहीरो की भूमिका में हैं। जैकलीन के मुताबिक इंडस्ट्री में सात साल के कैरियर में हीरोईन के रोल के बाद कुछ अलग करना चाहती है। वह अब विलेन की भूमिका निभाकर अपने प्रशंसकों को डराना भी चाहती हैं।
आपको बता दें कि किक और हाउसफुल जैसी फिल्मों में काम कर चुकी जैकलीन ने कहा कि इस साल वह काफी ग्लैमरस रोल में दिखी और अब वह विलेन जैसी भूमिका देख रही हैं। फ्लाइंग जट में बारे में बताते हुए जैकलीन ने कहा कि उन्हें सुपरहीरो के जादू काफी पंसद है और उन्होनें इसका भरपूर मजा भी लिया। फिल्म में अपने सुपरहीरो के बारे में जैकलीन ने कहा कि टाइगर बहुत ही सपोर्टिव और पेशेवर को-स्टार हैं, जिन्होनें मुझे काफी प्रभावित किया हैं।