Wednesday , September 18 2024 4:07 AM
Home / Entertainment / Bollywood / टाइगर की बराबरी करना आसान नहीं था जैकलीन के लिए

टाइगर की बराबरी करना आसान नहीं था जैकलीन के लिए

11a
मुंबई: बॉलीवुड स्टार जैकलीन फर्नां‍डीस कितनी बेहतरीन डांसर हैं ये बात बताने की जरूरत नहीं है। जैकलीन ने लत लग गई, सूरज डूबा है यारो, सौ तरह के, ओ धन्नो जैसे कई हिट गीतों पर बेहतरीन डांस किया है। जैकलीन फर्नांडिस की ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ फिल्म जल्दी ही प्रदर्शित होने वाली है। इसमें जैकलीन के अपोजिट टाइगर श्रॉफ हैं।

बता दें कि टाइगर बेहतरीन डांसर हैं और उनके साथ स्टेप्स मैच करना जैकलीन के लिए आसान नहीं था, लेकिन जैकलीन ने यह कर दिखाया। ‘बीट पे बूटी’ गाने में जैकलीन का परफॉर्मेंस देखने लायक है और यह गाना तेजी से लोकप्रिय भी हो रहा है।