Tuesday , July 1 2025 3:28 PM
Home / Entertainment / Bollywood / जाह्नवी कपूर पहुंची भंसाली के ऑफिस, क्या मिल गई दूसरी फिल्म

जाह्नवी कपूर पहुंची भंसाली के ऑफिस, क्या मिल गई दूसरी फिल्म


श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटियां खुशी कपूर और जाह्नवी कपूर हाल ही में फिल्ममेकर संजय लीला भासंली के घर से निकलते वक्त स्पॉट की गईं।
जाह्नवी कपूर शुक्रवार को अपनी बहन खुशी कपूर के साथ संजय लीला भंसाली के ऑफिस गई थीं। जिस बल्डिंग में भंसाली का ऑफिस है, दोनों को वहीं से निकलते देखा गया।
भंसाली को प्राइवेट पर्सन के तौर पर जाना जाता है. हो सकता है उन्हें जाह्नवी से फिल्म के सिलसिले में बात करनी हो।
बता दें जाह्नवी फिलहाल करण जौहर की प्रोडक्शन की फिल्म ‘धड़क’ की शूटिंग में बिजी हैं। उन्होंने अभी तक दूसरी फिल्म साइन नहीं की है।