Thursday , December 12 2024 10:11 AM
Home / Entertainment / ‘जेम्स बॉन्ड की हॉट गर्ल’ जल्द दिखेगी बॉलीवुड की इस फिल्म में

‘जेम्स बॉन्ड की हॉट गर्ल’ जल्द दिखेगी बॉलीवुड की इस फिल्म में

keterino-2
मुंबई: एक्ट्रैस केटेरिनो मुरिनो को 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘कैसिनो रोयाल’ में जेम्स बॉन्ड की गर्ल के रूप में सामने अाई। सुनने में अाया है कि यहीं जेम्स बॉन्ड की गर्ल अब जल्द ही बॉलीवुड में नजर अाने वाली है।

बता दें कि राजीव झावेरी के निर्देशन में बनी सस्पेंस थ्रिलर ‘फीवर’ में केटेरिनो को अहम भूमिका निभाते देखी जा सकेगा। इस फिल्म में राजीव खंडेलवाल और गौहर खान की लीड भूमिका हैं। फिल्म ‘फीवर’ का टीजर 14 जून को रिलीज हो चुका है।

सुत्रों के मुताबिक केटेरिनो ने इंटरव्यू में कहा, “ये मेरा सपना था कि बॉलीवुड फिल्म में काम करूं। लेकिन साथ ही कहूंगी कि मुझे पारंपरिक बॉलीवुड स्क्रिप्ट ऑफर नहीं हुई।”