हॉलीवुड की ‘बॉन्ड गर्ल’ हैल बेरी की अदाओं के हम सब कायल रहे हैं। अब 59 की उम्र में भी इस हसीना ने हर किसी को घायल कर दिया है। एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे वेकेशन से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देख दुनिया दीवानी हुई जा रही है।
‘जेम्स बॉन्ड फ्रेंचाइज’ की फिल्म ‘डाई अनदर डे’ में अपने सांवले हुस्न से दुनिया को दीवाना बना देने वाली हैल बेरी आपको याद होंगी। हैली 59 साल की हो गई हैं। बुधवार 14 अगस्त को उनका जन्मदिन था। अमेरिकी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। बॉन्ड की फिल्मों में बिकिनी पहन पानी से बाहर आकर दिल धड़काने वाली हैल की अदाएं यहां भी मदहोश करने वाली हैं।
तस्वीरों में समंदर है, नीला आसमान है, बिकिनी में हैल हैं और साथ हैं उनके बॉयफ्रेंड वैन हंट। इन तस्वीरों को देख फैंस कह रहे हैं कि लाइफ हो तो हैली बेरी जैसी हो। उम्र ने तो जैसे उनपर असर करना ही बंद कर दिया है।
हैल अपना बर्थडे मनाने कहां गई थीं, इसकी जानकारी तो नहीं है। लेकिन उनहोंने जो तस्वीरें शेयर कीं, वह बेहद खूबसूरत हैं। गहरे समंदर के ऊपर बिकिनी में हैल कहीं खूबसूरत मुस्कान बिखेर रही हैं, तो कहीं वैन के साथ बिस्तर पर चिल्ल करती नजर आ रही हैं
Home / Entertainment / जेम्स बॉन्ड की हसीना ने जन्मदिन पर शेयर की तस्वीरें, बिस्तर पर बॉयफ्रेंड संग देख फैंस बोले- लाइफ हो तो ऐसी