
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। एयरपोर्ट पर एक फैन ने बिना अनुमति के उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। बुमराह ने फैन को चेतावनी दी लेकिन उसने अनसुना कर दिया।
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एयरपोर्ट पर एक फैन की हरकत पर अपना आपा खोते नजर आ रहे हैं। यह घटना तब हुई जब बुमराह चेक-इन के लिए कतार में खड़े थे और एक फैन बिना उनकी अनुमति के उनके काफी करीब आकर सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड करने लगा। शुरुआत में बुमराह ने उसे रोकने की कोशिश की और चेतावनी दी, लेकिन जब फैन ने उनकी बात को अनसुना कर दिया, तो बुमराह ने उसका फोन छीन लिया।
फोन गिर गया तो मुझे मत बोलना: बुमराह – वायरल वीडियो में बुमराह और उस फैन के बीच की बातचीत भी रिकॉर्ड हुई है। फैन ने वीडियो बनाते हुए कहा, ‘आपके साथ ही जाऊंगा सर मैं’, जिस पर बुमराह ने सख्त लहजे में उसे आगाह करते हुए कहा, ‘फोन गिर गया आपका तो मेरे को बोलना नहीं।’ जब फैन ने लापरवाही से जवाब दिया कि ‘कोई बात नहीं सर’, तो बुमराह ने तुरंत उसका फोन हाथ से छीन लिया। बुमराह का यह कड़ा रुख सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। कुछ फैंस का मानना है कि बुमराह ने यह गलत किया है।
Home / Sports / एयरपोर्ट पर आपा खो बैठे जसप्रीत बुमराह, बिना अनुमति वीडियो बना रहे फैन का फोन छीना और फिर…
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website