
बॉलीवुड की बेहद सम्मानित एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सदस्य जया बच्चन अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। खासकर मीडिया (फोटोग्राफर) को लेकर काफी अग्रेसिव रहती हैं। एक हालिया इंटरव्यू के दौरान एक अनोखा खुलासा किया है। हल्के-फुल्के अंदाज में उन्होंने कहा- मैं थोड़ा सा सुनने में कमजोर हो गई हूं, क्योंकि संसद में रोज इतनी चीख-चिल्लाहट सुननी पड़ती है। भगवान का शुक्र है कि दिमाग नहीं खोया, बस सुनाई थोड़ा कम देता है।
इसी बातचीत के दौरान जया मीडिया और खासकर पपराजी को लेकर भी बयान दिया। जया बच्चन ने साफ कहा- मैं मीडिया की ही देन हूं, लेकिन मेरी पपराजी से कोई रिश्तेदारी नहीं। ये लोग कौन हैं? क्या इन्हें देश के लोगों का प्रतिनिधित्व करने की ट्रेनिंग मिली है? आप इन्हें मीडिया कहते हैं? मैं मीडिया से आती हूं, मेरे पिता पत्रकार थे, और मुझे असली मीडिया से बहुत सम्मान है।
बता दें कि जया बच्चने के पिता तरुण कुमार भादुड़ी एक पत्रकार थे। उन्होंने आगे कहा- लेकिन ये जो बाहर ड्रेन-पाइप जैसे गंदे पैंट पहनकर, हाथ में मोबाइल लेकर खड़े रहते हैं… इन्हें लगता है कि मोबाइल होने से ये किसी की भी तस्वीर ले सकते हैं और जो मन करे वो टिप्पणियां कर सकते हैं।
अब इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर काफी रिएक्शन आ रहे हैं। हालांकि, वह पहली सेलेब नहीं हैं, जिन्होंने पपराजी को लेकर नाराजगी जाहिर की है, लेकिन कपड़े वगैरह को लेकर कमेंट करने से वह सुर्खियों में आ गई हैं। बता दें कि वह संसद में खुद को एक बार जया अमिताभ बच्चन कहे जाने पर भी आपत्ति जता चुकी हैं।
Home / Entertainment / Bollywood / जया बच्चन के बिगड़े बोल? कहा- संसद में शोर से कान खराब हो गया, भगवान का शुक्र है कि दिमाग नहीं खोया!
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website