लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री जेंडाया का कहना है कि उन्हें पिछले एक वर्ष से अपनी आवाज की ‘शक्ति’ का अहसास हुआ है। वेबसाइट ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ के मुताबिक, जेंडाया ने ग्लैमर मैगजीन से कहा, ‘‘मैं कह सकती हूं कि मैं एक वर्ष पहले जैसी थी, अब वैसी नहीं हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सोशल प्लेटफाम्र्स में वृद्धि के साथ मुझे एहसास हुआ कि मेरी आवाज उससे कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है, जितना मैंने सोचा था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यदि हर युवा अपनी आवाज की शक्ति को जान ले, तो चीजें काफी अलग होंगी।’’