Wednesday , October 15 2025 4:26 AM
Home / Entertainment / Joe Jonas की 61 साल की Demi Moore से बढ़ रही नजदीकियां? तस्‍वीरें देख मच गया हल्‍ला!

Joe Jonas की 61 साल की Demi Moore से बढ़ रही नजदीकियां? तस्‍वीरें देख मच गया हल्‍ला!


प्रियंका चोपड़ा के देवर Joe Jonas अपने रिश्‍तों को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं। बीते साल 2023 में सिंगर जो जोनस और एक्‍ट्रेस सोफी टर्नर के अलगाव की खबरों ने खूब सुर्ख‍ियां बटोरी थीं। दिलचस्‍प है कि इसके एक साल बाद ही अब 34 साल के जो जोनस के तार 61 साल की एक्‍ट्रेस डेमी मूर से जोड़े जा रहे हैं। दोनों के बीच फ्लर्टिंग की चर्चा जंगल में आग की तरह फैली है। दोनों को साथ देखा गया है और कहा जा रहा है कि इस दौरान दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ रहे थे।
‘चार्लीज एंजल्‍स’ और ‘इंडिसेंट प्रपोजल’ जैसी फिल्‍मों के लिए मशहूर डेमी मूर एक्‍ट‍िंग के साथ ही अपने बेहतरीन फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। यही कारण है कि उम्र के इस पड़ाव पर भी उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्‍त है। डेमी मूर और जो जोनस को हाल ही साथ में लंच करते हुए देखा गया है। वेस्‍टर्न मीडिया ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि इस दौरान दोनों की नजदीकियां दोस्ती से आगे एक ‘नए बंधन’ की ओर इशारा कर रही थीं।
फ्रांस के होटल में लंच करते दिखे थे दोनों – जो जोनस और डेमी मूर को फ्रांस के एंटिबस में होटल डु कैप-ईडन-रॉक में लंच करते हुए देखा गया। यह नजारा डेमी मूर की पॉपुलर हॉरर फिल्म, द सब्सटेंस’ के प्रीमियर के बाद कान्स में देखने को मिला। यहां डेमी ने amfAR गाला की मेजबानी की थी। दिलचस्‍प है कि इस कार्यक्रम में जो जोनस अपने भाई निक जोनस के साथ अचानक पहुंच गए थे।
सोफी से तलाक के बाद स्‍टॉर्मी बी को डेट कर रहे थे जो जोनस – वैसे यह पहला मौका नहीं है जब सोफी टर्नर से अलगाव के बाद जो जोनस का नाम किसी के साथ जुड़ा हो। इससे पहले जोनस ब्रदर्स बैंड के इस सिंगर को मॉडल स्टॉर्मी बी के साथ देखा गया था। बताया जाता है कि दोनों ने करीब पांच महीने डेट भी किया। लेकिन फिर ब्रेकअप हो गया।