इन दिनों हर तरफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की चर्चा है। चैट जीपीटी से लेकर AI वीडियोज और फोटोज हर तरफ नजर आ रहे हैं। ऐसे कल को क्या फिल्मों की कहानी भी AI से ही लिखी जाएंगी? ‘एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर’ और ‘Avengers: Endgame’ जैसी फिल्मों के डायरेक्टर रूसो ब्रदर्स का मानना है कि आने वाले समय में कुछ भी संभव है। रूसो ब्रदर्स के Joe Russo ने हाल ही AI के बढ़ते चलन पर बात की। उनका मानना है कि यह फिल्मेकिंग की दुनिया में भविष्य में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। रूसो ने यह भी कहा कि उनको ऐसा लगता है कि अगले दो साल में फिल्मों में राइटर, इंजीनियर और स्टोरीटेलिंग जैसे काम आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस वाले टूल्स ही करेंगे। ये टूल्स फिल्में बनाएंगे और कहानियां भी लिखेंगे।
साल 2014 में मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) से जुड़ने वाले रूसो ब्रदर्स की फिल्म ‘द ग्रे मैन’ पिछले दिनों नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में ‘कैप्टन अमेरिका’ यानी क्रिस इवान्स के साथ साउथ के सुपरस्टार धनुष भी नजर आए थे। Russo Brothers अब इस फिल्म के सीक्वल की तैयारी कर रहे हैं। बीते दिनों सेंट एंड्रयूज, स्कॉटलैंड में सैंड्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जो रूसो ने बीते 100-150 साल में दुनियाभर में बदलती टेक्नोलॉजी पर बात की। उन्होंने कहा कि आज की ‘जेन जी’ के लिए नई तकनीक बहुत मायने रखती है। संभावना यही है कि आगे दो साल में AI का उपयोग फिल्मों में भी बढ़-चढ़कर होगा। हो सकता है कि ‘इंजीनियरिंग स्टोरीटेलिंग’ के लिए भी इसका इस्तेमाल हो।
Home / Entertainment / Avengers के Joe Russo बोले- अब राइटर-इंजीनियर का काम करेंगे AI, इसी से बनेंगी फिल्में, लिखी जाएंगी कहानियां