Thursday , January 29 2026 5:08 PM
Home / Entertainment / Bollywood / हॉलीवुड फिल्म द ट्रांसपोटर्र के रीमेक में नज़र आएंगे जॉन अब्राहम! दिखेगा एक्शन का जबरदस्त तड़का

हॉलीवुड फिल्म द ट्रांसपोटर्र के रीमेक में नज़र आएंगे जॉन अब्राहम! दिखेगा एक्शन का जबरदस्त तड़का


बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। जॉन की फिल्मों के बारें में बात करें तो जॉन इस समय एक के बाद एक शानदार फिल्में कर रहे हैं। हाल में उनकी फिल्म ‘बाटला हाउस’ रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। जॉन अपनी अगली फिल्म ‘पागलपंती’ की शूटिंग पूरी कर चुके हैं और संजय गुप्ता की अगली फिल्म ‘मुंबई सागा’ की शूटिंग शुरू कर चुके हैं।
इसके साथ ही अब चर्चा है कि जॉन अब्राहम एक हॉलीवुड रीमेक फिल्म द ट्रांसपोटर्र में नजर आने वाले हैं।
जी हां, जॉन अब्राहम से जब इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा,‘‘ हां इसको लेकर बात चल रही है, मैं ये नहीं कहूंगा कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है, लेकिन इसके बारे में ज्यादा नहीं बता सकता हूं।”
अपनी अगली फिल्म ‘पागलपंती’ के बारे में बात करते हुए जॉन ने कहा,‘‘ इस फिल्म में काम करना काफी मजेदार था और मुझे लंबे अरसे बाद अरशद वारसी के साथ काम करके काफी अच्छा लगा।” अब देखने वाली बात ये होगी कि ज़न की ये अपकमिंग फिल्म दर्शकों को कितनी पंसद आती है।