Wrestler जॉन सीना एक बहूत बड़ा नाम है। WWE में कोई ऐसा नाम नहीं जिसे सीना ने रिंग में पटखनी ना दी हो। जॉन अपने रेसलिंग स्टाइल के लिए जितना जाने जाते हैं उतना ही वो अपनी गर्लफ्रैंड निक्की के साथ रिलेशनशिप के लिए भी मशहूर हैं।
दरअसल हैलोवीन के मौके पर जॉन और निक्की ने एक दूसरे के आउटफिट में फोटोशुट कराया जो देखने लायक है।