
परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ी और अब जॉनी लीवर ने परेश रावल को फिल्म करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि फैंस उन्हें मिस करेंगे। परेश रावल ने क्रिएटिव डिफरेंसेस के कारण फिल्म छोड़ी थी। उन्होंने साइनिंग अमाउंट भी वापस कर दिया है।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल द्वारा ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर होने की खबर ने उनके फैन्स को हैरान कर दिया था। इसके बाद यह खबर सामने आई कि फिल्म के लीड एक्टर और निर्माता अक्षय कुमार, परेश रावल पर ‘ब्रीच ऑफ ट्रस्ट’ यानी विश्वासघात का मुकदमा दायर करने वाले हैं। अब इस मामले पर मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता जॉनी लीवर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
‘टाइम्स नाउ’ से बातचीत के दौरान जॉनी लीवर ने परेश रावल के लिए कहा, ‘मुझे लगता है कि कर लेना चाहिए उनको फिल्म। बैठकर बात करें। मैटर सॉल्व करें क्योंकि फैंस बहुत मिस करेंगे परेश जी को फिल्म में। मजा नहीं आएगा न वैसे उनके बिना। तो बात करके सॉल्व कर लेना चाहिए मेरी नजर में तो यही सही है।’
परेश रावल ने लौटा दिया पैसा – हालांकि अफवाहें थीं कि परेश रावल ने क्रिएटिव डिफरेंसेस के चलते फिल्म छोड़ी, लेकिन खुद परेश ने 25 मई को एक ट्वीट कर इस बात का खंडन किया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘मेरे वकील अमित नाइक ने मेरे उचित टर्मिनेशन और बाहर निकलने को लेकर एक जवाब भेजा है। जब वे मेरा जवाब पढ़ेंगे तो सारी बातें स्पष्ट हो जाएंगी।’ एक्टर ने न केवल फिल्म से अलग होने का फैसला लिया बल्कि उन्होंने एडवांस साइनिंग अमाउंट भी 15% ब्याज के साथ वापस कर दिया।
जॉनी लीवर की फिल्म – इस बीच, जॉनी लीवर जल्द ही ‘हाउसफुल 5’ में नजर आएंगे। फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, नाना पाटेकर, संजय दत्त, रितेश देशमुख, जैकी श्रॉफ, फरदीन खान, सोनम बाजवा और नरगिस फखरी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। तरुण मनसुखानी की डायरेक्टर यह फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Home / Entertainment / Bollywood / जॉनी लीवर ने परेश रावल को दी ‘हेरा फेरी 3’ करने की सलाह, कहा- मजा नहीं आएगा वैसे उनके बिना, कर लेना चाहिए उनको
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website