Saturday , May 10 2025 4:02 AM
Home / News / जान्सन एंड जान्सन को 11 करोड़ डॉलर का मुआवजा भरना होगा

जान्सन एंड जान्सन को 11 करोड़ डॉलर का मुआवजा भरना होगा


सेंट लुइस। सेंट लुइस के जूरी ने वर्जीनिया की एक महिला की ओर से दायर मामले में उल्लेखनीय मुआवजा तय किया है।

महिला ने अदालत में दायर अपने दावे में कहा है कि जान्सन एंड जान्सन के बेबी पाउडर का इस्तेमाल करने से उन्हें कैंसर हुआ। जूरी ने गुरुवार की रात वर्जीनिया की 62 वर्षीया लुइस स्लेंप के लिए फैसला सुनाया।

स्लेंप को 2012 में कैंसर होने का पता चला। उसके बाद यह बीमारी उनके लीवर तक फैल गई। उन्होंने इसके लिए कंपनी के टैल्कम उत्पादों को जिम्मेवार ठहराया।

उन्होंने कहा कि 40 साल से ज्यादा समय तक उन्होंने इसका इस्तेमाल किया है। यह दावा करने वाली वह अकेली महिला नहीं हैं। अमेरिका भर में करीब 2000 महिलाओं ने ऐसे मामले दायर किए हैं।